ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल की राजधानी शिमला के DC ऑफिस में गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने रेड की. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की अगुवाई में विजिलेंस की टीम ने शिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद को रिश्वत लेते हुए पकड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक ये व्यक्ति लोअर बाजार के निवासी शांति स्वरूप से वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी की लीज़ को रिन्यू करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था. विजिलेंस की टीम दोपहर बाद DC ऑफिस पहुंची और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. जानकारी के मुताबिक आरोपी का दफ्तर शिमला के चक्कर में स्थित है और वह डीसी ऑफिस केवल लीज़ रिन्यू करने और एक लाख की रिश्वत लेने के लिए आया था।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पीसी अधिनियम, 2018 पीएस, एसवी और एसीबी, शिमला की धारा 7 के तहत एफआईआर संख्या 01/2023 सादिक मोहम्मद, पुत्र रमजान मोहम्मद, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रमजान मोहम्मद की उम्र 48 साल है और वर्तमान में संपदा अधिकारी, वक्फ बोर्ड, शिमला के पद पर तैनात हैं. उसे डीसी ऑफिस, शिमला में रुपये की मांग स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. शिकायतकर्ता से वक्फ बोर्ड के फ्लैट के लीज एग्रीमेंट के नवीनीकरण के एवज में 1 लाख रु. जांच की जा रही है.
अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की अगुवाई में विजिलेंस की टीम तथ्यों की छानबीन में जुट गई है।