ब्यूरो,खबरनाउ: चंडीगढ़ जिला अदालत में बम मिलने की सूचना सामने आई है. सूचना मिलते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ की जिला अदालत में बम रखा गया है. इसके बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंची और पूरे परिसर को पुलिस ने सील कर दिया है.
सभी वकीलों को भी बाहर रहने को कहा गया है.इसके बाद ऑपरेशन सेल, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और रिजर्व फोर्स के कमांडो कोर्ट पहुंच गए हैं.बम का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
सेक्टर-43 में जिस जगह पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है, उससे कुछ ही दूरी पर चंडीगढ़ में बस स्टैंड भी है. पुलिस द्वारा वहां पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 100 से अधिक पुलिस कर्मी विभिन्न उपकरणों का उपयोग कर अदालत परिसर की जांच कर रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.