ब्यूरो,खबरनाउ: प्रदेश के जिला किन्नौर के खाब समीप सुबह 8 बजे के करीब NH5 के पास पहाड से सड़क पर पत्थर गिरने से NH5 पूरी तरह से बाधित हो गया. जिससे दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही टप पड़ गई. बीआरओ की टीम ने फिरहाल रास्ता साफ करने में लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार किन्नौर में आजकल सड़कों को खुला करने का काम चला हुआ है. जिसके कारण पहाड़ों से चट्टानें गिरने के मामले सामने आ रहे है. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से खास अपील की है कि ध्यानपूर्वक सफर करें और पहाडों से दूर रहे.