ठियोग | हिमाचल प्रदेश [ Himachal Pradesh] के ठियोग [ Theog ] के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बलग में काम कर रही कार्यकर्ता की डंडों से पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार दोपहर की है, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केंद्र में थी, इसी बीच आरोपी ने मौके पर पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया लेकिन यहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले महीने की तेजधार हथियार से हमला करने के केस में तीन साल की सजा काट चुका है. पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार घटना आंगनबाड़ी केंद्र कोट वृत बलग की है. यहां दोपहर करीब 12:00 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना पत्नी बरिया राम निवासी गांव सांधल तहसील ठियोग आंगनबाड़ी सहायिका बिंदी देवी जो कि उनकी देवरानी भी है के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में काम कर रही थी, इसी बीच आरोपी राजेश निवासी बलैंया टयाली केंद्र में दाखिल हुआ और बिना कुछ कहे रीना पर डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया. इस पर बिंदी देवी ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन उस समय तक महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी थी. आरोपी फरार हो गया था. पंचायत की प्रधान प्रियवंदा राणा ने दोपहर 12:42 मिनट पर फागू चौकी को फोन पर इस बारे में सूचित किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही आरोपी को दबोच लिया. घायल अवस्था में महिला को आईजीएमसी शिमला [IGMC Shimla ] ले जाया गया लेकिन यहां उपचार के दौरान शाम के समय उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी राजेश कुमार तेजधार हथियार से हमला करने के एक केस में तीन साल की सजा काटकर 26 जनवरी को ही रिहा होकर आया था. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इसके साथ ही हत्या से जुड़े तथ्यों को एकत्रित करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पति चंडीगढ़ में टैक्सी चालक का काम करता है. वह अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है, वारदात से क्षेत्र के लोग सहमे हुए है. पुलिस केस की गहनता से छानबीन कर रही है.