होशियारपुर; होशियारपुर के मोहल्ला प्रेमगढ़ में उस वक़्त अफरा तफ़री मच गई जब 2 चोर गवर्मेंट कॉलेज चौक से एक महिला का मोबाइल स्नैच कर भागे तो महिला के शोर मचाने से आस आपस में खड़े लोगो ने भी स्नैचिंग करने वाले चोरों का पीछा कर मोहल्ला प्रेमगढ़ में पकड़ लिया और वही एकत्रित हुए भीड़ ने स्नैचरों की जम कर धुलाई कर डाली मोके पर पुहंची थाना सिटी पुलिस ने 2 चोरों को पकड़ अपने साथ थाने ले गयी वही मोके पर पुहंचे पुलिस मुलाज़िम ने कहा कि 2 चोरों को पकड़ लिया है बनती करवाई की जाएगी वही मोके पर खड़े लोगो ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि लगातार शहर में चोरी की वारदात बढ़ रही लेकिन पुलिस इनपे शिकंजा कसने में नाकाम है वही मोके पर मजूद लोगो ने कहा कि ऐसे चोरो पर कड़ी करवाई होनी चाहिए.
Video Player
00:00
00:00