मुस्कान चौहन/ खबर नाउ; हिमाचल में एक बार फिर कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 126 नए केस [ New Case ] सामने आए हैं, यह इस साल के 1 दिन के सबसे ज्यादा केस रिकॉर्ड किए गए हैं, इससे पहले 24 मार्च [ 24 March] को कोरोना के नए 100 मामले [ 100 Case ] सामने आए थे, 3 दिन के भीतर हिमाचल में फिर कोरोना के 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं, इससे हिमाचल में कोरोना का स्प्रेडिंग रेट [ Speeding Rate ] 9.56% हो गया है..
इसमें से 13 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है,
कोरोना के मामलों में आई तेजी का एक बड़ा कारण टेस्टिंग [ Testing ] का बढ़ना भी है, कल स्वास्थ्य विभाग ने 1319 लोगों की कोरोना जांच की, इसमें से 126 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जबकि 46 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों [ Active Patient ] का आंकड़ा बढ़कर 495 के पास पहुंच गया है..
अब कांगड़ा में निकले सबसे ज्यादा मरीज
सोलन और मंडी के बाद कल कांगड़ा में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज रिपोर्ट हुए हैं, कोरोना के 32 नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, मंडी में 25, हमीरपुर में 20, शिमला में 17, सोलन में 15, बिलासपुर में 6, चंबा में 2, किन्नौर और कुल्लू में 3-3, लाहौल स्पीति में 1, सिरमौर में 2 नए मामले सामने आए हैं..
इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 313557 के पास पहुंच गया है, वहीं, 308846 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, इस बीच 4195 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान भी गंवाई है..