युवा: स्वयंसेवी संस्था हिमाचल प्रदेश में सामाजिक व स्वंयसेवी कार्यों में युवाओं को जोडने का कार्य निरंतर रूप से कर रही है।इसी कडी में इंटरनेशनल डे ऑफ ट्रांसजेंडर विसीविलटी के उपलक्ष्य पर संस्था द्वारा दो दिवसीय पोस्टर व विडियो मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रदेश व देशभर से युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में
कल्कि सुब्रमण्यम ( ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता), कलाकार, अभिनेत्री, लेखक, प्रेरक वक्ता और तमिलनाडु(भारत) के उद्यमी विशेष अतिथि,के रूप में शिरकत की।
आतिथ्य सम्बोधन में कल्कि सुब्रमण्यम जी ने कहा कि,“समाज में वर्तमान समय में युवा: जैसी संस्थाओं की आवश्यकता है जो समाज के प्रत्येक पहलु पर कार्य करें,
ट्रांसजेंडर विसीविलटी दिवस पर जागरूकता अभियानों से लोगो की मानसिकता में अवश्य ही सकारात्मक परिवर्तन आएंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाओं सहित पुरस्कार भी प्रेषित किए।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने अतिथी का स्वागत व संस्था के कार्यों पर वक्तव्य रखते हुए कहा कि,“सामाजिक संस्था होते हुए हमारे समाज के प्रति कुछ कर्तव्य है जिन्हें युवा: संस्था के प्रत्येक स्वयंसेवी बखूबी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों से निभा रहे है।
युवा: के प्रदेश मीडिया संयोजक ठाकुर दीक्षित धलारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि,“युवा: हिमाचल प्रदेश द्वारा अनेक जागरूकता अभियान विभिन्न विषयों पर संचालित किए जाते रहे है इसी कडी में इंटरनेशनल डे ऑफ ट्रांसजेंडर विसीविलटी दिवस के अवसर पर “ट्रांसजेंडर सशक्तिकरण” शीर्षक के साथ दो जागरूकता प्रतियोगिताओं (पोस्टर व विडियो मेंकिंग) का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विजेता को 1000₹ ,द्वितिय को 700 व तृतीय को 500₹ सहित प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया।इन प्रतियोगिताओं में जागरूकता विडियो मेंकिंग में प्रथम स्थान पर रोहित गुप्ता (शौधार्थी,केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश)रहे,द्वितिय पर भारती शर्मा(धर्मशाला महाविद्यालय)तथा तीसरे स्थान पर रॉबिन(धर्मशाला महाविद्यालय) रहे। इसके साथ ही पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान म्रिगाक्षी शर्मा(हरिपुर महाविद्यालय) द्वितीय स्थान महक(ऊना) और तृतीय स्थान अनन्या शर्मा (महाविद्यालय संजौली ) ने हासिल किया।।