राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आज राजभवन मेें प्रो. प्रमोद शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘इकिगाई इनसाइट’ का विमोचन किया.
इस अवसर पर राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तकें मानव सभ्यता के विकास में एक अभिन्न अंग रही है, जिनके अध्ययन से मानव अपने जीवन को निरंतर परिष्कृत करता रहा है,
उन्होंने इकिगाई इनसाइट पुस्तक पाठक वर्ग को अपने जीवन के दृष्टिकोण को और स्पष्ट करने में सहायक सिद्ध होगी, उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के अध्ययन से समाज के प्रति अपने जीवन को और अधिक उपयोगिता से समर्पित करने में मदद मिलेगी, उन्होंने लेखक को बधाई दी कि उनके द्वारा कई अन्य पुस्तकों का लेखन भी किया गया है…
डा. प्रमोद शर्मा ने राज्यपाल को बताया कि यह उनकी 15वीं पुस्तक है, जो जीवन जीने के जापानी दर्शन पर आधारित है, उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में बताया गया है कि किस तरह से एक स्वस्थ, धनी और खुशहाल जीवन को लंबे समय तक जीया जा सकता है, पुस्तक में इकिगाई को उस बिंदु के रूप में दिखाया गया है जहां व्यक्ति एक नये आयाम के साथ जीवन की एक नई उड़ान भरता है, उन्होंने राज्यपाल को पुस्तक के विमोचन के लिए आभार व्यक्त किया…