24 घंटे में 108 नए संक्रमित मिले, पॉजिटिविटी रेट 6.6% रिकॉर्ड, एक्टिव केस 2 हजार के पास
हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना [ Corona ] संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इससे मरने वालों की संख्या भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, कल भी मंडी जिले में 19 वर्षीय [ 19 years ] युवती की इस संक्रमण से मौत हुई है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतका दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी…
मास्क पहनना अनिवार्य किया गया
इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना वायरस [ Corona Virus ] से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4198 के पास पहुंच गया है, इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन कोरोना से यह दूसरी मौत हुई है, पिछले महीने मार्च में 4 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है, केंद्र सरकार ने प्रदेश में कोरोना केसों में बढ़ोतरी और मौतों पर चिंता जताई है
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर रेगुलर समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं, साथ ही अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन [ Covid Guideline ] को फॉलो करने को कहा गया है, इसमें लोगों के लिए भीड़ वाली जगहों पर मास्क [ Mask ] पहनना अनिवार्य किया गया है…
हमीरपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने के साथ नए कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगने पर तुरंत सूचित करने को कहा गया है, बीते कल भी प्रदेश में कोरोना वायरस के 108 नए मरीज [ 108 New Patient ] पॉजिटिव [ Positive ] मिले हैं, हर जिले में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, हमीरपुर में सबसे ज्यादा 29 मरीज मिले…
कांगड़ा में 25, बिलासपुर और चंबा में 10-10, मंडी में 15, शिमला में 9, सोलन में 4, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति और ऊना में कोरोना एक-एक नया मामला पॉजिटिव आया है, इससे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1739 के पास पहुंच गया है…
पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा
इस बीच 301 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, हिमाचल में कोरोना की एक हफ्ते की पॉजिटिविटी रेट 6.6% रिकॉर्ड की गई है, स्वास्थ्य विभाग लगातार इस संक्रमण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और लोगों को भी मास्क पहनने के साथ-साथ जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है…