शिमला महानगर इकाई ने शिमला के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य एवं शिमला के वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव किया पारित
शिमला: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर की नव कार्यकारिणी वर्ष 2023 -24 का गठन किया गया , जिसमें अध्यक्ष डॉ महेश्वर सिंह ठाकुर एवं महानगर मंत्री अंकुश वर्मा को चुना गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में शिमला विभाग के विभाग प्रमुख प्रो. संजय शर्मा एवं चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ सुरेश शर्मा जी विशेष रुप से उपस्थित रहे।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर की नव कार्यकारिणी का गठन विभाग कार्यालय शिमला लोअर बाजार में किया गया, जिसमें महानगर अध्यक्ष डॉ महेश्वर सिंह ठाकुर एवं महानगर मंत्री अंकुश वर्मा जी को चुना गया इस नव कार्यकारिणी गठन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिमला विभाग प्रमुख प्रोफेसर संजय शर्मा जी तथा चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ सुरेश शर्मा जी उपस्थित हुए ।
कार्यकारिणी गठन प्रक्रिया के दौरान निवर्तमान शिमला महानगर इकाई के पूर्व महानगर सह मंत्री कमल ठाकुर ने गत वर्षों महानगर इकाई द्वारा किए गए रचनात्मक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों का उल्लेख किया , तत्पश्चात महानगर उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने पूर्व की कार्यकारिणी को भंग किया।
चुनाव अधिकारी सुरेश शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया आरंभ करके नव कार्यकारिणी घोषणा करते हुए डॉ महेश्वर सिंह ठाकुर को महानगर अध्यक्ष एवं अंकुश वर्मा को महानगर सचिव चुना गया तथा महानगर उपाध्यक्ष डॉ सुनीता ठाकुर ,डॉ विकास शर्मा, हरिंदर सिंह, सुमित धौटा, संजीव ठाकुर को चुना गया एवं महानगर सह मंत्री कपिल ठाकुर, ऋत्विक राणा ,बिपाशा शर्मा, शुभम भगलाट, विक्रम ठाकुर को चुना गया।
मुख्यातिथि प्रो संजय शर्मा ने नव कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई में 1949 से लेकर देश एवं समाज हित के कार्य करते हुए आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है तथा विद्यार्थी परिषद 44 लाख की सदस्यता के साथ सबसे अधिक सदस्यता वाला एकमात्र छात्र संगठन है जोकि समय-समय पर देश ,समाज एवं विद्यार्थी क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के प्रति आवाज उठाते हुए उसका न्याय उचित समाधान करवाने में भी सफल रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर इकाई द्वारा आज शिमला के “वर्तमान “शैक्षणिक परिदृश्य” एवं शिमला के “वर्तमान परिदृश्य” के ऊपर प्रस्ताव भी पारित किया वही नवनिर्वाचित इकाई मंत्री अंकुश वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में इस प्रस्ताव में सम्मिलित सभी समस्याओं को शिमला महानगर इकाई जिला उपायुक्त के समक्ष उठाएगी एवं इनके समाधान की अपेक्षा भी जिला प्रशासन से शिमला महानगर इकाई करती है।