शिमला :- गाँव जखोड़ ,पोस्ट ऑफिस मांदल ,जुब्बल, शिमला के विवेक ठाकुर पुत्र श्री बलबीर सिंह ठाकुर को जूडो में भारतीय पुरुष सीनियर इण्डियन टीम का कोच नियुक्त किया गया
ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में होने वाली ग्रैंड प्रिक्स (ओलंपिक क्वालिफ़ाइंग इवेंट ) के लिए भारत के कुल 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें सात पुरुष व सात महिला खिलाड़ी शामिल है ,भारतीय खेल मंत्रालय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया व भारतीय जूडो संघ द्वारा पुरुष टीम का कोच विवेक ठाकुर को नियुक्त किया गया है ।विवेक चंडीगढ़ स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट मैं बतौर जूडो कोच नियुक्त है ।
विवेक के द्वारा अपनी 4 साल की नौकरी मैं अभी तक 100 से अधिक नेशनल मेडल चंडीगढ़ की झोली में डाले है ,हाल ही में हुई खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2022 भोपाल, मध्य प्रदेश व सब जूनियर एंड कैडेट जूडो चैंपियनशिप चेन्नई दोनों प्रतियोगिता में उनकी टीम ने भारत में ओवर ऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया था ।
विवेक ठाकुर को लगातार उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के आधार पर ये ज़िम्मेवारी दी गई । विवेक ख़ुद भी एक अच्छे खिलाड़ी रह चुके है उन्होंने लगातार सात साल नेशनल चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया हुआ है ।
विवेक कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप मैं भी सिल्वर मेडल विजेता है ।
विवेक एन आई एस पटियाला डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग जूडो में हिमाचल को रिप्रेजेंट करते हुए 2017-18 बैच के टॉपर भी रह चुके है ।
SAI द्वारा 20 मई से 30 मई तक साईं सेंटर भोपाल में इंडियन कैम्प लगाया जा रहा है और 31 मई को भारतीय जूडो दल ताज़िकिस्तान के लिए रवाना हो जाएगा ।