शिमला: पिछले कल ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित कॉमन यूनिवर्टीज एंट्रेंस टेस्ट के परिणामों में एडियॉक्स संस्थान बीसीएस फिर चमका
हमेशा की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट परिणामों के दम पर हिमाचल का सबसे बेहतर परिणाम एडियोक्स संस्थान के विद्यार्थियो का रहा 100 पर्सेंटाइल अंक लेकर श्रेयस और वैभव पूरे हिमाचल प्रदेश अव्वल रहे, एडियोक्स संस्थान के अन्य तीन विद्यार्थियों में सारा, नीलांशी और प्रियांश ने 99 परसेंटाइल अंक लेकर संस्थान तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है
संस्थान के नौ विद्यार्थी ने 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए है इस परीक्षा के द्वारा विद्यार्थी भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। एडियोक्स संस्थान अपने स्थापना वर्ष 2009 से लेकर अभी तक हर वर्ष बेहतरीन परीक्षा परिणाम देकर विद्यार्थियों की पहली पसंद शिमला ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में बन चुका है संस्थान के परिश्रमी अध्यापकों एवं पढ़ाई के अच्छे वातावरण के कारण यहां के अनेकों विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्तीर्ण होते रहे है
एडियॉक्स संस्थान के प्रबंध निदेशक अजय डॉड ने सभी विद्यार्थियों को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की संस्थान अनेकों प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि आईआईटी जेईई, नीट, सीए एवं सीएस जैसी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाता है तथा अनेकों विद्यार्थियो को उनके सपनों को साकार करने में सफल रहा है। बीसीएस स्थित संस्थान अपने मेहनती अध्यापकों के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे है।