अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 210959₹
शिमला; अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों पहले बारी बारिश के कारण प्रदेश के अंदर बहुत नुक्सान हुआ था।इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत कोष इकट्ठा करना शुरू किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने संकट की घड़ी में “सेवा परमो धर्म” को ध्येय मानते हुए सेवा कार्य भी शुरू कर दिया था।ऐसे अनेकों स्थानों पर प्रशासन का भी सहयोग विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया।
आकाश नेगी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र संगठन के साथ साथ सामाजिक संगठन भी है। अभाविप हिमाचल प्रदेश ने पूरे हिमाचल में प्रत्येक जिला में हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए थे। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि कुल्लू व मंडी में जो लोग आश्रमों में रह रहे थे, उन्हें भोजन सामग्री व जिन विद्यार्थियों के कमरों में पानी आ गया , किसी कारण अपने घरों से दूर है , उन्हें अपने पास रखने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश पूरे हिमाचल प्रदेश के संगठनात्मक 17 जिलों में राहत कोष इकट्ठा किया। इस माध्यम से अभाविप ने विद्यार्थियों के अंदर समाज के प्रति सामाजिक संवेदना का भाव पैदा करने का काम किया है।उन्होंने बताया कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके प्रदेश के विद्यार्थियों से एकत्रित दो लाख दस हजार नौ सौ उनसठ ₹ धन को मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा।इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी, प्रदेश सह मंत्री नैंसी अटल, प्रदेश संगठन मंत्री गौरव अत्री , शिमला महानगर मंत्री अंकुश वर्मा व जिला संयोजक शिमला दुशाला उपस्थित रहे।