शिमला : राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली शिमला में दो दिवसीय सत्रारंभ सर्व शांति गायत्री अनुष्ठान यज्ञ का सफल आयोजन संपन्न हुआ । इस यज्ञ का सुभारंभ 07/08/2023 को अमितनंदा अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा कांग्रेस हि० प्र० के आतिथित्य से हुआ
यज्ञ समापन के उपलक्ष्य पर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश सरकार श्री अनूप रत्न जी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। महाइद्यालय प्राचार्य डॉ. मुकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया इस अनुष्ठान यज्ञ में महाविद्यालय के 31 छात्रों ने सपादलक्ष गायत्री मंत्र का जाप किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश शर्मा तथा महाविद्यालय के अन्य आचार्य, गैर शिक्षक वर्ग व सभी छात्रों ने यजमान की भूमिका का दायित्व निभाया। आचार्य दिनेश शर्मा ने इस अनुष्ठान यज्ञ पूजा में आचार्यत्व गद्दी पर विराजमान होकर यज्ञ पूजन का सम्पूर्ण विधिवत दायित्व निभाया इस उपलक्ष्य पर पूर्व प्राचार्य डॉ. मस्तराम शर्मा , प्रो. भीष्म गुप्ता महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक, स्थानीय वरिष्ठ विद्यालय के सभी शिक्षक, चिकित्सालय के सभी कर्मचारी, स्थानीय विविध विभागों के कर्मचारी, उच्चतर शिक्षा विभाग निदेश्यालय के कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी महाविद्यालय के प्राचार्य ने माननीय अनुपरत्न व को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया अनुपरत्न ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के व्यवहारिक संचार के लिए संस्कृत महाविद्यालय से बेहतर कोई संस्था नहीं हो सकती हम सभी को सनातन संस्कृति केवल सिद्धांतों और पुस्तकों तक ही सीमित नहीं रखनी है चाहिए हमे इस व्यवहार रूप देकर तथा अपने जीवन जीने की पद्वति में उतार कर व समानता का भाव रखते हुए एक बेहतर नागरिक बनके समाज और राष्ट्र के सर्वांगी विकास में योगदान करना चाहिए
इसके लिए संस्कृत महाविद्यालय इस तरह के कार्यक्रम करवाकर गुरुकुल पद्वति को जीवित रखते हुए एक आदर्श समाज का निर्माण करने में सक्षम भूमिका निभा सकते है। यज्ञ के समापन के उपरांत सभी के लिए भंडारे का प्रावधान किया गया
महाविद्यालय के आचार्य डॉ दिनेश शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. अजय भारद्वाज, डॉ. पुरषोत्तम, प्रो पूजा, प्रो सुमन व रोहिणी चौहान ने छात्रों के साथ समस्त व्यवस्था संचालन के दायित्व का निर्वहन किया यज्ञ में पूर्व छात्र शैविक और गाथेश्वर ने भी भाग लिया इस तरह के आयोजन महाविद्यालय हर वर्ष करता है, शिक्षासत्र में किसी प्रकार का विघ्न न आए इस प्रयोजन हेतू महाविद्यालय मे यज्ञ अनुष्ठान किया जाता है।