शिमला: उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में नवागत छात्रों के स्वागत में फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया पार्टी के दिन पूरे महाविद्यालय में सुबह से ही रौनक़ थी। डॉ अनुरीता सक्सेना इस समारोह की मुख्यातिथि रही
प्राचार्य भारती भागड़ा ने मुख्यातिथि के स्वागत के साथ महाविद्यालय में विभिन्न संकाय में नवीन प्रवेश प्राप्त छात्रों का स्वागत किया
नवीन छात्रों में से 120 छात्रों ने मॉडलिंग में भाग लिया। मॉडलिंग के बाद दूसरे राउंड में चयनित विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई और तीसरे राउंड में पहुँचने का पूरा प्रयास किया तीसरे राउंड में चयनित प्रतिभागियों से विभिन्न प्रश्न पूछकर उनके अभिव्यक्ति कौशल की परख की गयी। सभी दर्शकों को परिणाम का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार था श्रीकान्त मिस्टर फ्रेशर और निकिता धीमान मिस फ्रेशर बनी मिस्टर सिद्धांत स्नेही रैंपवॉक और तान्या मिस रैंपवॉक अभय मिस्टर टेलींटेड और वंशिका मिस टेलेंटेड तथा परीक्षित मिस्टर ब्यूटी विद् ब्रेन और कसक को मिस ब्यूटी विद् ब्रेन चुना गया। सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर्स के लिये एक से एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों के इस कार्यक्रम काआनंद उठाया। इस पार्टी कीआयोजक डॉ हिमानी सक्सेना व उनकी टीम ने कार्यक्रम की सफलता में पूरा प्रयास किया
महाविद्यालय के पूरे परिवार ने अनुशासनात्मक तरीक़े से कार्यक्रम की सफलता में सहयोग दिया