शिमला : आज IVS विभाग में चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की नियुक्ति हेतु Fantabulous Holiday Company के कार्यकर्ता एवं सीईओ रजनी शर्मा और सेल्स मैनेजर प्रतीक और श्रीमती नीतू शर्मा विभाग में छात्रों के चयन हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत 11:30 बजे प्रोफ़ेसर नितिन व्यास (विभाग नियुक्ति समिति के अध्यक्ष) द्वारा अतिथियों का स्वागत करके किया गया तथा विद्यार्थियों को प्रेरित किया। तत्पश्चात कंपनी की सीईओ रजनी और प्रतीक ने अपनी कंपनी से परिचित करवाया जिसमे उन्होंने बताया कि कंपनी के मुख्य दो संस्थान है Fantabulous Holiday जो मुख्यत: आरामदायक यात्रा(leisure trip) का आयोजन करती है तथा कंपनी की दूसरी शाखा Travtown साहसिक पर्यटन(bike rides, camping, etc) में सेवाएं प्रदान करते है ।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी की शाखा देश के अनेकों शहर जैसे दिल्ली, चेन्नई, शिमला, अहमदाबाद आदि स्थानों में कार्य करती है।
तत्पश्चात कंपनी की सीईओ द्वारा विद्यार्थियों को पर्यटन में बढ़ती असीम संभावना एवं अवसर से अवगत करवाया गया।
सभी विद्यार्थी साक्षात्कार हेतु विभाग के सम्मेलन कक्ष में क्रमानुसार उपस्थित हुए ।
8 विद्यार्थियों द्वारा लिया गया साक्षात्कार में भाग
चयनित छात्रों को कंपनी की शिमला शाखा में 6 माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण 1 जनवरी 2025 से 30 जून 2025 तक दिया जाएगा, तत्पश्चात 6 माह के प्रशिक्षण पूर्ण होते ही कंपनी की अन्य शाखाओं में (इच्छानुसार ) जाने का अवसर प्राप्त होगा ।
विभाग ने पहली बार Placement Committee की स्थापना प्रोफेसर नितिन व्यास की अगवाही में की जिसमे 11 विद्यार्थियों द्वारा देश की लगभग 16 प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें Thomas Cook , Pluto Tours , Webbed इत्यादि अन्य कंपनी भी शामिल है
विभाग विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव कार्य करता रहेगा और आशा करते है की सभी विद्यार्थी न सिर्फ विभाग का बल्कि संपूर्ण विश्वविद्यालय का नाम देशभर में रौशन करेंगे।