चंडीगढ़: चंडीगढ़ में शराब के ठेकों की नीलामी में गलत आबंटन के आरोप लग रही है और यह आरोप लगाए हैं चंडीगढ़ लीकर एसोसिएशन ने शराब के ठेकों की नीलामी में गलत आवंटन के आरोपों को लेकर चंडीगढ़ liquer एसोसिएशन ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट मेंयाचिका दायर कर दी है
और आपको बता दें कि कोर्ट ने याचिका मंजूर भी कर लिवाई अब इस पर सुनवाई बुधवार को होगी
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में इस बार शराब के ठेकों में पिछले साल ठेके लेने वाले सभी कारोबारी ठेके लेने में असमर्थ रहे जिसके कारण एसोसिएशन के मुताबिक ठेकों की नीलामी करने की कोशिश की गई जिसमें बड़े कारोबारियों ने मिलकर मोनोपली करने का। प्रयास किया
एसोसिएशन का एक्साइज विभाग से इन सभी कारोबारियों के पिछले रिकॉर्ड जांचने की भी गुहार की है और मांग की है कि इनकी तरीके से नीलामी हो जिसको लेकर अब अदालत का दरवाजा खटखटा दिया है , अब देखना है कि बुधवार को सुनवाई में क्या परिणाम निकलकर सामने आता है क्योंकि समस्त लीकर एसोसिएशन ही इससे प्रभावित नजर आती है