मलेशिया में राजधानी कुआलालम्पुर से लगभग 60 किलो मीटर की दूरी पर है जैनटिंग शहर। चीन निवासी ने बसाया है इस शहर को. यहां पर जाने के लिए 4 लेन रोड तो है ही पर इसके साथ 2.45 किलो मीटर लंबा रोप वे भी बनाया गया है जो आधुनिक तकनीक से युक्त है. इसके अलावा यहां पर 7 स्टार और 5 सितारा होटल भी है जिसमें लगभग 10000 कमरे हैं. यहां पर कैसिनो, वॉटर पार्क, थीम पार्क और बहुत से मनोरंजन के साधन हैं